Share this
फतुहा पुलिस ने बिक्रम राय नामक युवक को एक ट्रैक्टर के साथ पुन पुन पुल के समीप से पकड़ा है फतुहा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुन पुन पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था जिसमें जब ट्रैक्टर को रोका गया एवं कागज की मांग की गई को भागने लगा परन्तु पुलिस के द्वारा उसे पकड़ लिया गया पुछ ताछ में उसने बताया कि ट्रैक्टर चोरी की है जिसे वो बेचने जा रहा था बिक्रम रायपुरा का रहने वाला है इसके बिरूध पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं पुलिस अन्य थाना से भी इसका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है तथा पकड़े गए ट्रेक्टर के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है