आज भी बारिश के आसार ,पटना समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट :

Share this

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले तीन चार दिनों के भीतर पटना के साथ साथ राज्य के अन्य जिलों में तेज हवा के साथ साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी पटना समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। इसको लेकर विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 38 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।

इसके साथ ही आंधी और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य के सभी हिस्सों में 3 मई तक आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने पटना समेत बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा,

मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज समेत अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और बारिश और वज्रपात के दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *