Share this
देशभर में सात मई से नीट की परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. वहीं, बिहार में भी परीक्षा होने जा रही है. इसे लेकर पूरे राज्यभर में 27 जिलों में केंद्रों का निर्माण किया गया है.
बता दें कि यहां एक लाख छात्र एग्जाम देने जा रहे है. मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है. बिहार में इस खास परीक्षा के लिए केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए है. एमबीबीएस कोर्स में दाखिला के लिए एक लाख तीन हजार सीटें है.
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की दो बार जांच
नीट के परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की दो बार जांच के आदेश दिए गए है. जानकारी के अनुसार केंद्र के मुख्य गेट के अलावा क्लास रूम के गेट पर भी छात्रों की जांच की जाएगी. साथ ही परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध होगा.
परीक्षा सही तरीके से हो इसके लिए आदेश दिया गया है. मालूम हो कि नीट परीक्षा के अंतर्गत पहले एमबीबीएस के सीटों पर ही दाखिला मिलता था. लेकिन अब डेंटल कोर्स, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी कोर्स से स्ननातक को भी शामिल किया गया है.