सामाजिक क्रांति के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करें केंद्र सरकार–अजय मालाकार

Share this

माली मालाकार कल्याण समिति जिला इकाई मधुबनी की जिला स्तरीय बैठक राजनगर स्थित राज पैलेस के प्रांगण में बैधनाथ भंडारी के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पलटू भंडारी ने की जबकि संचालन शिक्षाविद अरुण कुमार भक्त के द्वारा किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले एवं राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन कर याद किया एवं कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में माली मालाकार कल्याण समिति के संस्थापक आदरणीय प्रेम प्रकाश मालाकार एवं माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश संयोजक सह अधिवक्ता मुन्ना मालाकार,प्रखर युवा नेता सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार,दरभंगा जिला संरक्षक डॉक्टर मनीष भंडारी,मदन भगत मुख्य रूप से शामिल हुए।

गणमान्य अतिथियों का स्वागत बैजनाथ भंडारी,पलटू भंडारी,अरुण कुमार भक्त,रामदेव भंडारी के द्वारा पाग,शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक सामाजिक चर्चा की गई एवं संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।

संगठन विस्तार पर सभी उपस्थित लोगों ने अपना-अपना विचार प्रकट किया एवं सामाजिक उत्थान पर गहन चर्चा की गई । बैठक में विशेष रुप से शिक्षा पर फोकस करते हुए शिक्षित समाज,सशक्त समाज एवं जागरूक समाज बनाने पर जोर दिया गया।उपस्थित मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंड एवं विभिन्न गांव के अनेको शिक्षाविद,समाजसेवी,बुद्धिजीवी,युवा साथी, सभी लोगों ने राजनीतिक,आर्थिक,शैक्षणिक पिछड़ेपन पर चिंता जाहिर की।

बैठक में सर्वसम्मति से मधुबनी जिला कमिटी विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष के पद पर बैधनाथ भंडारी व जिला संरक्षक पद पर संजय भंडारी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। साथ ही जिला उपाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार भंडारी,डॉ राम भंडारी,जिला सचिव अरुण भंडारी, जिला महासचिव जितेंद्र उर्फ विक्की भंडारी,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार भक्त,जिला प्रवक्ता प्रकाशचंद्र भंडारी, जिला मीडियाप्रभारी अमित कुमार भंडारी,जिला संगठन मंत्री अनिल कुमार भंडारी, जिला सह मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार भंडारी,जिला मंत्री अनिल भंडारी,जिला कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र कुमार भंडारी,उदयकांत भगत,जटाशंकर भंडारी,रामप्रसाद भगत,रामनारायण भंडारी सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को माला पहनाकर मनोनीत किया गया ।

एवं उपस्थित लोगों ने मनोनयन पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामना दी। मौके पर रामदेव भंडारी,राजेंद्र भंडारी,डॉ केदार भंडारी,शिवकुमार भंडारी,मिथिलेश भंडारी,सूरज भंडारी,देवेंद्र भंडारी,इंद्रकांत भंडारी,लालबाबू भंडारी,उमेश भंडारी, धनिकलाल भंडारी,रंजीत मालाकार, धर्मेंद्र भंडारी,अजय भंडारी,लक्ष्मण भंडारी,रामकुमार भंडारी,डॉ उमाकांत भंडारी,रंजन कुमार भंडारी सहित अनेकों माली समाज के लोग उपस्थित थे।

अंत में सभी माली समाज के लोगों ने माली मालाकार कल्याण समिति में आस्था व्यक्त करते हुए एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *