Share this
विश्व वैदिक धर्म संघ के द्वारा चलाया जा रहा श्रावण मास विशेष कार्यक्रम एवं पुरुषोत्तम मास विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व वैदिक धर्म संघ के तत्वाधान में तमाम विप्र देवताओं के द्वारा जो अनुष्ठान में सहयोग किया गया उन देवताओं में दो कर्मकांडी पंडित पुरुषोत्तम पांडे एवं हरिशंकर पांडे को विश्व वैदिक धर्म संघ की ओर से सीता राम मंदिर पटना सिटी में श्रीमद् भागवत महापुराण पुस्तक एवं अंग वस्त्र एवं कुछ धन राशि के माध्यम से पुरस्कृत किया गया है।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य यज्ञाधिन जी महाराज ने बतायाइस अवसर पर हमेशा हर श्रावण मास में के द्वारा सावन मास में जो भी विप्र देवताओं के द्वारा सहयोग होगा उनमें से जो उत्कृष्टतम सहयोग जिनका होगा ऐसे दो व्यक्तियों को हर साल विश्व वैदिक धर्म संघ पुरस्कार से सम्मानित करेगा।
इस मौके पर विश्व वैदिक धर्म संघ के राष्ट्रीय महासचिव पंडित आचार्य अजय मिश्रा, अजय पांडे, पुरुषोत्तम पांडे, हरिशंकर पांडे, रवि पांडे और आदि तमाम विद्वानों एवं विप्र देवताओं की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।