Share this
भगवती श्री सीता मंदिर एवं श्री रत्नेश्वर महादेव के पावन परिसर में विश्व वैदिक धर्म संघ के द्वारा धर्म सभा का आयोजन किया गया।
जिसका मूल उद्देश्य सत्य सनातन धर्म के चतुर्दिक उन्नयन के लिए समाज के सभी लोगों को जागरुक करना।
वहीं संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर यज्ञाधीन जी महराज ने सनातन धर्म पर चोट करने वाले विधर्मी लोगों एवं धर्म शास्त्रों को अपमानित करने वाले और जाति धर्म के नाम पर लोगों भटकाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन के विरुद्ध इतना अग्नि प्रज्वलित न करें कि सनातनी अपना धैर्य खो दें।
विश्व वैदिक धर्म संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर और प्रधान राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार मिश्र ने कहा कि सभी सनातनियों के घर – घर वैदिक धर्म और ज्ञान का प्रचार प्रसार करें।
इस महासभा में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चतुर्वेदी वंश वर्धन शर्मा, अयोध्या धाम से पधारे संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता मानस किंकर जी महराज, वरिष्ठ साहित्यकार मार्कण्डेय शारदेय, राष्ट्रीय सचिव आचार्य संजय झा, आचार्य राघवेन्द्र झा, ज्योतिषाचार्य, राजनाथ झा, पंडित अजय पांडेय, पंडित तारकेश्वर मिश्र , प्रभाकर चौवे, सतीश चंद्र मिश्र, रविशंकर पांडेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय, हरिशंकर पांडेय आदि ने सनातन धर्म पर अपना अपना विचार प्रकट किया।