बिहार में नौकरी की तलाश होगी पूरी

Share this

Shankhnaad times: हार में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए बड़ा मौका है. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की तरफ से सेकंड इंटर लेवल कंबाइंड कॉम्पटिटिव एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है|

भर्ती के जरिए कुल 11098 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. सेकंड इंटर लेवल कंबाइंड कॉम्पटिटिव एग्जाम के लिए आवेदन 27 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर ह| चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां राज्य के विभिन्न जिलों में की जाएंगी|

इन पदों पर की जाएंगी भर्तियां

राजस्व कर्मचारी के 3559 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी|
पंचायत सचिव के 3532 पदों पर भर्तियां की जाएंगी |
लोवर क्लर्क के 2039 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी|
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये रखा गया है. जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग, सभी श्रेणी के महिलाओं के लिए- 135 रुपये फीस रखा गया है. वहीं,राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 540 रुपये का शुल्क देना होगा |

आयु सीमा
आयु सीमा में छूट से जुड़ी डिटेल्स अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं| नोटिफिकेशन में डिटेल्स दी गई है| अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. ऐसे में सलाह है कि सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने से पहले डिटेल्स चेक जरूर कर लें |

BSSC भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अब BSSC का फॉर्म जमा करें.
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें |

Related Posts

अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू।

लदनियां/बिहार सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को प्रत्येक कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेन्टर पर विधिवत प्रारंभ किया गया। इस परीक्षा में लगभग…

भारत-नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का हुआ सफल आयोजित।

मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में कमांडेंट स्तरीय समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय पक्ष से 48वीं वाहिनी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *