Share this
बिहार में खेती करने वाले किसान आधी कीमत पर ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सरकार राज्य के किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दे रही हैं।
इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार बिहार राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को ट्रैक्टर समेत अन्य कई तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। राज्य के किसान इसके लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की इस योजना के तहत ट्रैक्टर 2WD (18-20 PTO HP) की खरीद पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40% या अधिकतम 160000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। जबकि अन्य सभी वर्ग के किसानों को 50% या अधिकतम 200000 की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं, ट्रैक्टर 4WD (18-20 PTO HP) की खरीद पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40% या अधिकतम 180000 की सब्सिडी मिलेगी। जबकि अन्य वर्ग के किसानों को 50% या अधिकतम 225000 की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। किसान फटाफट इसका लाभ उठाये।
ऐसे करें आवेदन : बिहार के किसान आधिकारिक वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन शुरू हो चूका हैं।