Share this
आज दिनांक 24.12.2023 को “शब्दाक्षर” (राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था) की जहानाबाद(बिहार) इकाई द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें संस्था के प्रदेशाध्यक्ष श्री मनोज कुमार मिश्र ‘पद्मनाभ’ जी के सफल निर्देशन एवं जिलाध्यक्षा श्रीमती सावित्री सुमन जी के समुचित प्रबंधन के साथ शब्दाक्षर के जिला-स्तर का समस्त आयोजक-मंडल (यथा, जिला उपाध्यक्ष श्री महेश कुमार मिश्र ‘मधुकर’ जी, जिला साहित्य मंत्री श्रीमती सुप्रिया कुमारी जी, जिला संगठन मंत्री श्री चित्तरंजन चैनपुरा जी, जिला प्रचार मंत्री श्रीमती ममताज प्रिया जी,जिला अर्थ मंत्री श्री नंदन मिश्र जी आदि) साहित्य-सेवा का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु उद्यत था।
यहाँ सुखद एवं उल्लेखनीय तथ्य यह है कि समाजवादी लोक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हेमांशु शेखर जी एवं मुझे भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अवसर मिला।
सुप्रसिद्ध इतिहासविद् श्री सत्येंद्र पाठक जी एवं सम्माननीय द्विवेदी जी के दर्शनों का भी लाभ मिला।
एक से बढ़कर एक काव्य प्रस्तुति के पश्चात सम्मान प्रदान करने की प्रक्रिया ; तत्पश्चात साहित्यिक, सामाजिक व राजनीतिक कर्तव्यों का भान कराते सशक्त वक्तव्यों की सार्थक प्रस्तुति ने मानो एक कार्यक्रम के भीतर विभिन्न रंगों वाले इंद्रधनुष की छटा बिखेर दी।
संस्था के हो चुके एवं होने वाले अर्थात आगामी कार्यक्रमों व गतिविधियों की समुचित सूचना प्रस्तुत की गई।
संस्था के उद्देश्यों का उल्लेख किया गया। संपूर्णता में कहा जाये तो कार्यक्रम बेहद सफल रहा।
वास्तव में संस्था को उनके सदस्यों ने अपने परिश्रम से विशिष्टता के स्तर तक पहुँचा रखा है जो स्वयं में अद्वितीय है।