Share this
रिपोर्ट चंदन कुमार
फतुहा के फजलीचक निवासी पिंटू पासवान के करीब पांच वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार गांव से मोबाइल फोन से खेलते क्रम में लापता हो गए जिसकी सूचना फतुहा पुलिस को दी गई जिसको लेकर फतुहा डी एस पी शियाराम यादव ने अपने स्तर से डाग स्क्वायड की टीम के साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों की टीम लगाई गई लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे जिसके 10 दिन बाद ,गांव के खलिहान में आर्यन की लाश मिलने से लोगो में पुलिस के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया है, इधर शव मिलते ही डीएस पी शियाराम यादव थाना अध्यक्ष एवं पुरी पुलिस टीम के साथ पहुंचे, लोगों को समझा बुझाकर शव को जांच के लिए भेजवाया। डीएस पी शियाराम यादव ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है एफ एस एल रिपोर्ट के आने के बाद जांच में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।