अररिया एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा, 3 अरेस्ट; बैंककर्मी ही निकला लाइनर, 1.31 करोड़ की हुई थी लूट

Share this

23 जनवरी को दिनदहाड़े अररिया के एक्सिस बैंक में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटकांड में लाइनर बने बैंक के असिस्टेंट फील्ड अफसर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इसमें सहरसा पुलिस का अहम सहयोग रहा। गिरफ्तार बदमाशों में सहरसा के नवहट्टाके रामनगर भरना निवासी मनोहर मेहता, सिमराहा टोला राजवाड़ा निवासी अभिनंदन यादव उर्फ अभय व लाइनर के रूप में एक्सिस बैंक के असिस्टेंट फील्ड ऑफिसर गोकुल चौक निवासी शांतनु सिंह शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से बैंक से लूटी गई रकम एक करोड़ 31 हजार में से छह लाख 98 हजार रुपये भी बरामद किया है। एसआइटी में शामिल पुलिसकर्मियों ने लूट में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन व आठ जिंदा कारतूस भी आरोपियों के पास से जब्त किया। लुटेरों के पास से एक आईफोन व एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल सहित अन्य दो मोबाइल व खर्च के लिए रखे गए चार हजार रुपए के अलावा बाइक, एटीएम कार्ड, फर्जी आईडी कार्ड सहित अन्य बाइक का प्लेट भी पुलिस ने बरामद किया है।

मंगलवार को एसपी अमित रंजन ने लूटकांड का खुलासा करते हुए कहा कि 23 जनवरी को दिनदहाड़े एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक से तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक करोड़ 31 हजार रुपये लूट लिए थे। इस क्रम में बदमाशों ने गोली भी चलाई थी। लुटेरे बैंक से सीसीटीवी फुटेज का पहचान मिटाने के लिए डीवीआर भी लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने में अररिया जिला के सभी थाने की पुलिस को गहन चेकिंग का निर्देश दिया गया था। अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान सुपौल जिला व सहरसा जिला के रूप में की गई।

तीन एसआईटी टीम कर रही थी छापेमारी
एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना के बाद अररिया एसडीपीओ, फारबिसगंज एसडीपीओ व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अररिया के नेतृत्व में तीन अलग-अलग एसआईटी टीम का गठन किया गया था। घटना के खुलासे व लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिए एसटीएफ सहित एसओजी,सुपौल व सहरसा पुलिस का भी तकनीकी सहयोग लिया गया। लुटेरों को दबोचने के लिए राज्य से बाहर भी छापेमारी की गयी। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की गई। घटना को अंजाम देने व लूट की घटना में सहयोग किया गया था उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि लूटकांड में बैंक के असिस्टेंट फील्ड ऑफिसर शांतनु सिंह ने लाइनर की भूमिका निभायी थी। एसपी ने कहा कि बैंक लूट कांड में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। एक्सिस बैंक लूटकांड के मुख्य आरोपी लूट की बड़ी रकम लेकर फरार है।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी बढ़ गयी…..

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी बढ़ गयी है। शराब आसानी से नहीं मिलने के कारण लोग अब गांजा, अफीम, स्मैक, कोडीन युक्त कफ…

बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की ।

बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जहां मारपीट और एससी एसटी के मामले में आरोपी के घर ढोल बाजे बजाकर इश्तेहार चिपकाने का काम किया। इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *