Share this
23 जनवरी को दिनदहाड़े अररिया के एक्सिस बैंक में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटकांड में लाइनर बने बैंक के असिस्टेंट फील्ड अफसर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इसमें सहरसा पुलिस का अहम सहयोग रहा। गिरफ्तार बदमाशों में सहरसा के नवहट्टाके रामनगर भरना निवासी मनोहर मेहता, सिमराहा टोला राजवाड़ा निवासी अभिनंदन यादव उर्फ अभय व लाइनर के रूप में एक्सिस बैंक के असिस्टेंट फील्ड ऑफिसर गोकुल चौक निवासी शांतनु सिंह शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से बैंक से लूटी गई रकम एक करोड़ 31 हजार में से छह लाख 98 हजार रुपये भी बरामद किया है। एसआइटी में शामिल पुलिसकर्मियों ने लूट में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन व आठ जिंदा कारतूस भी आरोपियों के पास से जब्त किया। लुटेरों के पास से एक आईफोन व एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल सहित अन्य दो मोबाइल व खर्च के लिए रखे गए चार हजार रुपए के अलावा बाइक, एटीएम कार्ड, फर्जी आईडी कार्ड सहित अन्य बाइक का प्लेट भी पुलिस ने बरामद किया है।
मंगलवार को एसपी अमित रंजन ने लूटकांड का खुलासा करते हुए कहा कि 23 जनवरी को दिनदहाड़े एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक से तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक करोड़ 31 हजार रुपये लूट लिए थे। इस क्रम में बदमाशों ने गोली भी चलाई थी। लुटेरे बैंक से सीसीटीवी फुटेज का पहचान मिटाने के लिए डीवीआर भी लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने में अररिया जिला के सभी थाने की पुलिस को गहन चेकिंग का निर्देश दिया गया था। अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान सुपौल जिला व सहरसा जिला के रूप में की गई।
तीन एसआईटी टीम कर रही थी छापेमारी
एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना के बाद अररिया एसडीपीओ, फारबिसगंज एसडीपीओ व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अररिया के नेतृत्व में तीन अलग-अलग एसआईटी टीम का गठन किया गया था। घटना के खुलासे व लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिए एसटीएफ सहित एसओजी,सुपौल व सहरसा पुलिस का भी तकनीकी सहयोग लिया गया। लुटेरों को दबोचने के लिए राज्य से बाहर भी छापेमारी की गयी। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की गई। घटना को अंजाम देने व लूट की घटना में सहयोग किया गया था उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि लूटकांड में बैंक के असिस्टेंट फील्ड ऑफिसर शांतनु सिंह ने लाइनर की भूमिका निभायी थी। एसपी ने कहा कि बैंक लूट कांड में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। एक्सिस बैंक लूटकांड के मुख्य आरोपी लूट की बड़ी रकम लेकर फरार है।