Share this
खुसरूपुर में बाइक सहित विदेशी शराब बरामद,तस्कर फरार होने में सफल खुसरूपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर केलवरिया गांव के समीप पुलिस ने एक पल्सर बाइक सहित बैग से रॉयल स्टैग का सोलह बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।बताया जाता है कि दारोगा शशि शेखर सिंह गस्ती पर थे।बख्तियारपुर की ओर से एक बाइक आ रही थी और पुलिस गस्ती वाहन को देख खेत की ओर बाइक सवार दो लोग भागने की कोशिश करने लगे।पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार दो लोग गाड़ी और बैग छोड़कर फरार हो गए।तलाशी में बैग से बारह लीटर शराब बरामद हुई है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बरामद पल्सर बीआर 01 एचबी 4401 के मालिक की पहचान की कोशिश की जा रही है।मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।