Share this
दाखिल खारिज में घूसखोरी के खिलाफ 16 मार्च को अन्चलाधिकारी का पुतला दहन एवं 18 मार्च को जिलासमाहर्ता के समक्ष होगा धरना -ललन कुमार
अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक आज भाकपा माले जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता एवं माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।
बैठक में तय किया गया कि किसानों के जमीनो की दाखिल खारिज करने एवं जमाबन्दी सन्ख्या निर्गत करने में अन्चलाधिकारी ,कर्मचारी एवं बिचौलिया 5000 -25000 हजार रुपये किसानों से घूस लेकर दाखिल खारिज किया जाता है।
जो किसान घूस देने में असमर्थ होते हैं उन्हें कोई न कोई आरोप लगा कर दाखिल खारिज नहीं किया जाता है। बैठक में जिला समाहर्ता महोदय से मांग किया गया है कि जिले के सभी अन्चल कार्यालयों की विगत एक बर्ष पूर्व किये गए दाखिल खारिज की जांच की जाय। बैठक में तय किया गया कि 16 मार्च को सभी अन्चलाधिकारी का पुतला दहन एवं प्रतिरोध सभा अन्चल कार्यालय पर किया जायेगा।
18 मार्च को सभी किसानों का दाखिल खारिज करने एवं घूसखोरी बन्द करने, दोषी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने,बिचौलिया व्यवस्था समाप्त करने सहित अन्य मान्गो को लेकर जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना/प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला सचिव ललन कुमार, नन्द किशोर राय, महेश प्रसाद सिंह, शन्कर प्रसाद यादव, नन्द कुमार सिंह, राज कुमार कुलकर्णी, चन्देश्वर सिंह, तेज नारायण सिंह, अशोक कुमार राय, सुनील कुमार राय, सोने लाल पासवान, अनिल चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।