Share this
दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ भाकपा-माले के दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत आज पूसा के दक्षिणी हरपुर में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नफरत व पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ, नफरत की राजनीति नहीं चलेगी आदि नारे लगाये। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
मार्च बिशनपुर चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्ग से होते हुए हरपुर चौक पर पहुँचा। जहाँ एक प्रतिवाद सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता पंचायत सचिव भाग्यनारायण राय व संचालन अजय कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि दिल्ली में नमाज पढ़ रहे युवकों पर जो पुलिसिया लात चली है, दरअसल वह बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान पर हमला है।
नमाजियों को लात से मारना भाजपा की नफरती राजनीति एवं उसके प्रचार-प्रसार का परिणाम है। संविधान में भाईचारे व धर्म की आजादी की बात कही गई है, लेकिन आज उसी संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है। भाजपा खुलेआम अब संविधान बदलने की बात कह रही है। संविधान बचाने की लड़ाई हम मजबूती से लड़ते रहेंगे।
मौके पर गनौर कापर, रोहित कुमार, अमरजीत कुमार,अजीत कुमार,बिंदु कुमार,मनोज कुमार ,सुधीर कुमार,केवल महतो,लाल बाबू राय, जोगिंदर महतो,सुरेंद्र साहनी इत्यादि लोगों ने भाग लिया।