पटना:जक्कनपुर: आए दिन पटना ही नहीं बिहार के हर कोने में शराब की तस्करी की जा रही है।
पुलिस भी लगातार शराब माफियाओं को दबोचने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
आज 2.00 बजे दिन में जक्कनपुर थाना गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी स अ नि निरंजन तिवारी के द्वारा पुरंदर पुर पेट्रोल पम्प के पास सिकन्दर माँझी पिता स्व राम जतन माँझी ग्राम तरेरना मसोढ़ी मुसहरी जिला पटना कों कुल 17 लिटर चूलाई शराब के साथ बरामद किया गया सिकंदर माँझी को गिरफ़्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही है।
ट्रेन के माध्यम से मसोढ़ी से रोज आते है शराब तस्करी, दो रोज़ पहले पुनपुन से लेकर आने वाला बाइक के साथ, 18 लीटर देशी शराब के साथ शुभम वर्णवाल को भी पकड़ा गया था।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061