Share this
रविंन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक चेतना के सूत्रधार थे, मानवता के प्रबल पक्षधर थे। – उदय कुमार
खगौल :- सूत्रधार ने अपने प्रधान कार्यालय जमालुद्दीन चक में रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई।
सबसे पहले टैगोर की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने टैगोर की मानवीय पक्षों को रखा।
चर्चित लेखक ,रंगकर्मी उदय कुमार ने टैगोर के अनेक पहलुओं को रखा। इन्होंने टैगोर के शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए ‘ शांति निकेतन ‘के महत्व को बताया।
इनकी रचनाएं उपन्यास, कविता, नाटक ,गीत ,चित्रकारी को भी बखूबी बताया।टैगोर की रचना ‘ काबुलीवाला ‘की कहानी को बताया।
प्रसिद्ध यादव ने टैगोर की सोच की भारत निर्माण की बात की जहां मानवता राष्ट्रवाद से ऊपर होता है।
रंगकर्मी रामनारायण पाठक ने इनकी रचना ‘ पोस्टमास्टर ‘ को बताया।
इस जयंती में समाजसेवी चंदू प्रिंस,रंगकर्मी मो सदीक, रंगकर्मी अस्तानन्द ,उप सरपंच विकास कुमार उर्फ पप्पू , वायरस डांस के प्रमुख प्रेम कुमार ,अशोक कुणाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
मौके पर अभिषेक राज,आदित्य,रौशन,सोनू,कुंदन,सन्नी,राजीव रंजन त्रिपाठी,भोला सिंह सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
आप कोई समाचार या विज्ञापन देना चाहें तो निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । सम्पर्क सूत्र – 7677199990/9470065061