Share this
अररिया में जम्मू से आ रही बेटी को फारबिसगंज स्टेशन लेने जा रहे पिता-पुत्र को एफसीआई चौक के पास तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दी थी।
इसमें पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना के बाद बस का ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गया।
इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने बस में काफी तोड़फोड़ की एवं सड़क पर टायर जलाकर सड़क जामकर जमकर प्रदर्शन किया।
यह घटना जुम्मन चौक स्थित एफसीआई चौक के समीप की है।
बताया जा रहा है कि बस फारबिसगंज बस स्टैंड से तेज गति से रानीगंज होते हुए भागलपुर की और जा रही थी।
मृतक की पहचान मो. तफेजुल (52 वर्ष) नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत के बैरिया गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी मो. खलील के पुत्र के तौर पर हुई है।
जबकि घायल पुत्र शाहवाज (18 वर्ष) है।
घटना के संबंध पर मृतक के चाचा मो. इस्ताज एवं पुत्र दिलावर आदि ने बताया कि सोमवार को सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से जम्मू से आ रही पुत्री गुड़िया प्रवीण (21 वर्ष) को लाने एक बाईक पर सवार होकर पिता-पुत्र फारबिसगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
इसी दौरान फारबिसगंज के एफसीआई चौक के समीप फारबिसगंज बस स्टैंड से रानीगंज होते हुए भागलपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही जय मां विंध्यवासिनी नामक कंपनी की बस संख्या बीआर 11 पीए/3294 ने जबरदस्त ठोकर मार दी।
जिसमें पिता मो.तफेजुल की मौत घटनास्थल पर ही गई,जबकि बाईक चला रहा पुत्र शहवाज घायल हो गया।
इधर घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट और ईट-पत्थरों एवं लाठी डंडे से बस पर हमला बोल दिया।
बस के शीशे फोड़कर सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
वहीं घटना की सूचना पर फारबिसगंज के बीडीओ संजय कुमार, प्रभारी सीओ रविराज कुमार, थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,|
एसआई संजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने में सफलता प्राप्त की एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए अररिया भेज दिया है।
मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
मृतक को 3 पुत्र एवं 4 पुत्री है।
जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है।
पुलिस ने हादसे में शामिल बस व बाईक को काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनास्थल से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया।
इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया है।
वहीं घटना के बाद सड़क जाम, आगजनी कर प्रदर्शन करने वालों की पहचान की जा रही है।
बस में तोड़फोड़ करने वालों का खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात उन्होंने कही है।