Share this
इंदौर के लसूड़िया थाने में एक नामी स्कूल के टीचर के खिलाफ नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड करने के मामले में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
लसूड़िया थाने के टीआई ने बताया कि सोमवार को एक बिल्डर और उनकी पत्नी थाने आए थे।
उन्होने बताया कि उनकी ग्यारह साल की बेटी ने बताया है कि स्कूल के गौरांग सर स्कूल के बरामदे में घूमते रहते हैं और आते जाते देखते रहते हैं.
बच्ची ने बताया कि सोमवार को ब्रेक मिलने पर हम क्लास के बाहर निकले जब गौरांग सर ने क्लास के बाहर दरवाजे पर मुझे रोक लिया और इस दौरान उन्होने मुझे कई जगह बेड टच किया.