Share this
हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
इस दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नासिक रोड के सिनर फाटा इलाके में एक शख्स पर रॉड से हमला किया गया। इस हमले में प्रमोद रामदास वाघ (38) की मौत हो गई। घटना सिनेर फाटा इलाके में यश टायर की दुकान के पास हुई।
13 बार रॉड से किया हमला
यह घटना शुक्रवार (2 अगस्त) शाम की बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 6 बजे प्रमोद वाघ सर्विस रोड पर अपनी बाइक से जा रहा था।
इसी समय संदिग्ध योगेश पगारे और उसके साथी ने प्रमोद को रोक लिया।
इस दौरान दोनों के बीच किसी पुराने मामले को लेकर विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि संदिग्ध ने प्रमोद पर लोहे की रॉड से वार कर दिया।
कथिततौर पर संदिग्ध योगेश पगारे ने मृतक के शरीर पर 13 बार रॉड से हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।