एक को युवक बहला फुसलाकर भगाकर ले गया।
भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं, एक युवती भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रानीपुर कोतवाली के एक क्षेत्र के रहने वाले युवक ने शिकायत देकर बताया कि 27 जुलाई की दोपहर उसकी 14 वर्षीय बहन को टीटू यादव निवासी सुदरा मुदरा थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल सुमन नगर बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
उधर, सिडकुल थाना क्षेत्र के एक इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 19 पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई।
लेकिन फिर लौटकर नहीं आई।
उसकी सभी जगहों पर तलाश की गई, मगर कुछ पता नहीं चल पाया है।
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
