Share this
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ मनोज कुमार के द्वारा उनके अपने गाँव में प्रोग्राम रखा गया, जिसमें पूरे चंदौली पंचायत के ग़रीब मेधावी क़रीब २०० बच्चों को अवार्ड दे कर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया ।
साथ में क़रीब ३० रिटार्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि :श्री एम पी मेहता सर (एक्स आरआरटीएस) शिक्षा गाँव में कैसे सुधृढ़ हो उसपे अपना विचार दिये ।
विशिष्ट अतिथि : श्री अरुण कुमार सर ने बच्चों को ताकीनिकी पढ़ाई पे ज़ोर देने के लिए प्रेरित किए
विशिष्ट अतिथि : श्री आशीष राज सर (ट्रैफिक डीएसपी समस्तीपुर ) ने कहा कि हमे अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्य को भी हमेशा याद रखना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि : श्री सुरेन्द्र प्रसाद सर (प्रिंसिपल आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर ) ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद पर भी ध्यान देना चाहिए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से कौशल सिंह ,दिनेश सिंह , राकेश कुमार , निरंजनकुमार (हाई कोर्ट अधिवक्ता), कमलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह ,विजय सिंह कृष्ण मुरारी ,विजय प्रभाकर , और
आप सभी के आशीर्वाद से कार्यक्रम सफल रहा । डॉ मनोज ने कहा आप लोगों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे , इसकी हमेशा मेरे दिल में तमन्ना रहती है ।