Share this
खुसरूपुर।ड्यूटी ज्वॉइन करने जा रहे सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई।घटना सोमवार को तेलंगाना के भद्राचलम सड़क में कुत्तागुरम के पास हुई।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जगमालबीघा निवासी रामाकांत शर्मा के पुत्र कन्हैया कुमार(32 वर्ष) के रूप में हुई।स्वजनों के अनुसार कन्हैया रविवार को छूटी बीता कर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए घर से निकले थे।घर से निकले जवान की मौत चौबीस घंटे भी नहीं बीता कि मौत की दुखद खबर आ गई।जवान सीआरपीएफ के 212 बटालियन भद्राचलम में कार्यरत था।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।कन्हैया की मौत की खबर से पूरा गांव गमगीन है।मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पार्थिव शरीर को लेकर मंगलवार की देर शाम तक जगमालबीघा पहुंचेंगी।