Share this
राष्ट्रीय युवा कल्याण परिषद पटना 20 की ओर से आयोजित “बिहार रत्न सम्मान” संगोष्ठी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसका उद्घाटन मानवाधिकार संघ के सदस्य माननीय आनंद मोहन झा ने किया।
मुख्य अतिथि नारायणी कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद नसीरुद्दीन और विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी, भाजपा के पटना जिला प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता रवि रंजन, हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के बबीता जी, शशिकला, समाजसेवी पूजा उर्फ ऋतुराज,मगही गायक अरुण कुमार गौतम, वरिष्ठ कलाकार धरंजय पांडे,आलोक चोपड़ा आदि उपस्थित होकर “जनतंत्र और राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका” पर संगोष्ठी जो आयोजित की गई थी उसे पर अपने विचार प्रकट किया।
इस संगोष्ठी में कई छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम शिवानी कुमारी द्वितीय निशा और तृतीय सृष्टि कुमारी को पुरस्कार दिया गया।
अतिथियों के हाथों डॉक्टर मोहम्मद इरफान आलम कटिहार को चिकित्सा सेवा में, सुधा मिश्रा दरभंगा मिथिला पेंटिंग में, प्रोफेसर डाo राजकुमार चौरसिया पटना सिटी कंप्यूटर शिक्षा में, प्रोफेसर संतोष दत्त दरभंगा पत्रकारिता सेवा में, श्रीमती सुचित्रा ज्ञान छपरा समाज सेवा में चंदन कुमार मोतिहारी कंप्यूटर ग्रैफिंग डिजाइनर में,अभिषेक कुमार पटना नृत्य विधा में और डॉक्टर अमरीश कुमार पटना दंत चिकित्सा में अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र, अंगवस्त्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया।
संगोष्ठी के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक समारोह में कई कलाकारों ने गायन, वादन एवं नृत्य का कार्यक्रम किया,जो बड़ा ही मनोरंजन दिया।भाग लेने वाले कलाकार के नाम हैं सोनाली, स्नेहा, पड़ी, अंशु ,आयुषी, अन्यना, प्रिया, सकीना,रंजन, खुशबू ,इशा, रानी ,मुक़द्दस, वैष्णवी और इसके नृत्य निर्देशक कुमारी लक्ष्मी ने दिया था। आयोजक ओर से कुमारी लक्ष्मी को नृत्य निर्देशन के लिए विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन ने किया।