अनिशाबाद से गुरुद्वारा मोड़ के एलिवेटेड सड़क हेतु 2007 करोड़ की स्वीकृति के लिए नितिन गडकरी जी को बहुत धन्यवाद।:-रवि शंकर प्रसाद, सांसद पटना साहिब एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री।

Share this

पुनपुन एनएच 83 को दीदारगंज एनएच 30 से जोड़ने हेतु पत्र लिख कर आग्रह किया।

पटना साहिब के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी को हृदय से और कृतज्ञता ज्ञापित की है क्योंकि उनकी अगुवाई में पटना के अनिशाबाद से एनएच-30 के उपर लगभग 13 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बनाने की स्वीकृति दे दी गई है जिस पर कुल व्यय 2007 करोड़ रूपए आएगा, और इसके वित्तीय स्वीकृत भी प्रेषित कर दी गई है । श्री प्रसाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आज इसकी गहन समीक्षा की।


ज्ञातव्य है कि पटना के एनएच-30 पर दिनभर से रात तक जाम की स्थिति रहती है और आवागमन बहुत कठिन है। वहां पर बहुत सारी स्कूल खुलने के कारण भयंकर जाम की स्थिति रहती है। श्री प्रसाद ने इन सबों को देखते हुए तकनीकी जांच के बाद पाया अनिशाबाद से दीदारगंज समीप गुरुद्वारा मोड़ तक लगभग 13 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने भारत के राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी से इस संदर्भ में आग्रह भी किया था और कई बार पत्राचार भी किया था ।

ये बहुत हर्ष का विषय है कि इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृत दोनो प्राप्त हो गई है और इस पर 2007 करोड़ रूपए की राशि व्यय हो रही है। इश्का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की दिशा में कार्यवाही शुरू हो गई है और कुछ महीनो में ये भी पूरा हो जाएगा।

इस बड़ी योजना के पूर्ण होने से अब बस, ट्रक, कार एवं अन्य भारी वाहनों को सीधा एलिवेटेड सड़क से होते हुए टोल टैक्स पार कर के फातुआ, बख्तियारपुर, बाढ़ मोकामा आदि के लिए निकल जायेंगे और अब नीचे का ट्रेफिक जाम समाप्त हो जाएंगे।
इस बहुत बड़ी योजना के लिए सहयोग देने हेतु माननीय गडकरी जी को धन्यवाद देते हुए श्री प्रसाद ने उनसे सार्वजनिक हित के लोक महत्व के और योजना के लिए उन्होंने एक पत्र लिखा है।

एनएच-83 डोभी से आकर पटना के पुनपुन के बाद समाप्त हो गई है तथा एनएच-30 दीदारगंज से गुजरती है। इस पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि एनएच-83 और एनएच-30 (पुनपुन से दीदारगंज) को वर्तमान पुनपुन सुरक्षा बांध पथ को विस्तारीकरण कर के जोड़ दिया जाए। वर्तमान में इस सुरक्षा बांध से सुरक्षा बांध पर अवस्थित पथ से सैंकड़ों की संख्या में गांव के लोगो का आवागमन होता है जिनमे कंडाप, तारणपुर, लंका कछुआरा, गोपालपुर, गौरीचक, फतेहपुर, माधोपुर, यमुनापुर, अलावलपुर, दौलतपुर सहित सैंकड़ों गांव प्रमुख हैं।

एनएच-83 पुनपुन से एनएच-30 दीदारगंज तक जोड़ने से यह पथ पटना के रिंग रोड का काम करेगा और पटना शहर में वाहनों के आने पर बहुत कमी आयेगी। डोभी-गया से आने वाले सारे वाहन दीदारगंज से आगे फतुआ, बख्तियारपुर, भागलपुर आदि निकल जायेंगे। इससे इस पूरे इलाके का विकास भी बहुत होगा उन्होने इस दिशा में भी कार्यवाही का आग्रह किया है। सुरक्षा बांध के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण से और दोनों राजमार्ग को जोड़ने से पटना के ग्रामीण क्षेत्र में काफी विकास होगा । उन्होने गडकरी जी से आग्रह किया है कि लगभग 13 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क का सिग्र निर्माण किया जाए।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *