Share this
आर.पी.एम कॉलेज पटना सिटी में दिनांक 09/09/2024 दिन सोमवार को फार्ड हॉस्पिटल के सहयोग से नियमित स्वास्थ्य जांच परीक्षण के महत्व को लेकर एक वर्कशॉप तथा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने की। उन्होंने अपने उद्घोषक भाषण में कहा की बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है और बीमारी के लक्षणों को नजर अंदाज करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए किसी भी बीमारी के लक्षण को नजर अंदाज न करें और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराऐं ताकि समय पर बीमारी का पता लगाकर समय रहते उसका सुनिश्चित इलाज किया जा सके।
इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फार्ड हॉस्पिटल की डॉ. जागृति भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका सीधा संबंध हमारे मानसिक और सामाजिक कल्याण से है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की बीमारियों को पहचानने के लक्षण, रोकथाम के उपाय और उपचार संबंधी बातें छात्रों को बताई। कॉलेज और फार्ड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज की छात्राओं , शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का स्वास्थ्य जाँच डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया तथा जेनरिक दवाओं का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन गणित विभाग के शिक्षक रविंद्र कुमार ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन हेल्थ सेंटर की समन्वयक डॉ. किरण कुमारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण डॉ.नागेंद्र मिश्र, डॉ. अंजू जैन, डॉ. रजिया नसरीन, डॉ. नीलम, डॉ सीमा, डॉ. ईना, डॉ. दशरथ मंडल, डॉ प्रियंका, डॉ. नीना, ऋतू, अनिशा, मोनी आदि उपस्थित रहे।