Share this
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के खजौली-कलुआही मुख्य सड़क पर बेंता मंदिर के पास शनिवार को खनन पदाधिकारी संतोष कुमार व एएसआई मदन उरांव के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर उजला बालू से भरा एक ट्रैक्टर जब्त करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के सुक्की गांव निवासी ट्रैक्टर चालक सुक्की गांव निवासी उदय गोयत के पुत्र देवेंद्र गोयत और उसी गांव के किशोरी सिंह के पुत्र शत्रुघ्न कुमार सिंह के रूप में हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुक्की गांव निवासी देवेंद्र गोइत कमला नदी से सफेद बालू खनन कर कलुआही के तरफ जा रहा था। इसी दौरान खनन पदाधिकारी संतोष कुमार और एएसआई मदन उरांव के नेतृत्व में खजौली-कलुआही मुख्य सड़क पर बेंता मंदिर के पास छापेमारी कर बालू से भरा ट्रैक्टर जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना को सौंप दिया।
वही स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि खनन पदाधिकारी के आवेदन पर सुसंगत धारों के साथ ट्रैक्टर को जब्त करते हुए गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है।