Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय,महथा में बुधवार को विश्व खाद्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रेमनाथ गोसाई ने की।
कार्यक्रम, बेहतर जीवन और बेहतर भविष्य के लिए भोजन का अधिकार विषय पर आयोजित था। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक जीवछ कामत, रोशन कुमार पाठक, सुमन कुमार चौधरी, अरुण कुमार, शिवू महरा, सतेन्द्र, नूतन, राम कुमारी, अर्चना ने खाद्य दिवस पर अपने विचार रख छात्रों को जागरूक किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों के बीच वाद- विवाद, स्लोगन वाचन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मनुष्य की भलाई और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए शुलभ पौष्टिक, किफायती व टिकाऊ भोजन के मौलिक मानव अधिकार पर जोर देने के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है। शिक्षक प्रेम नाथ गोसाई, अरुण कुमार,शिवू महरा ने बच्चों को अनाज पेंटिंग,बाद- विवाद, स्लोगन कथन , एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। एचएम प्रेमनाथ गोसाई ने कुपोषण के कारण व निदान पर विस्तार से बच्चों को बताते हुए कहा कि फास्ट फूड से हमें परहेज करना चाहिए। उन्होंने भोज कार्य में व्यर्थ होने वाले भोज्य पदार्थ की चर्चा की और कहा कि बड़े भोज जैसे कार्यक्रम से परहेज करना चाहिए। इसमें होने वाले दुरूपयोग को कमकर कुपोषण से बचा जा सकता है।