Share this
मधुबनी
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशा आलोक में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के अध्यक्षता में ‘स्मार्ट मीटर हटाओ-पुराना मीटर लगाओ’ के लिए विद्युत कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अमानुल्लाह खान ने किया।
इस मौके पर प्रभारी उमेश कुमार राम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक ये तुगलकी फरमान सरकार वापस नहीं ले लेती।
वहीं, जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि गांव गांव जाकर स्मार्ट मीटर की खामियों को उजागर करने की आवश्यकता है। सरकार के इस गरीब विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करेगी।
वक्ताओं में मुख्य रूप से अमानुल्लाह खान,कृष्ण कुमार गुड्डू,रामसुंदर ट्रयत ज्योति झा,टेकनाथ पाठक,हिमांशु कुमार,कौशल किशोर,सत्येंद्र पासवान,इस्तियाक अहमद, गैसुद्दीन,कौशल किशोर चौधरी,सुनील चौधरी,नवल किशोर झा,गजनफर जलाल,सुरेश चंद्र झा,आनंद कुमार,अब्दुल कयूम,हासिम,रणधीर सेन,अनिल चंद्र झा,मुकेश पप्पू,विजय कृष्ण झा,मो फैजी,बबीता चौरसिया, विजय सिंह,अकिल अंजुम,देव कुमार झा,नरेंद्र झा,उपेंद्र यादव,कन्हैया झा,समितुल्लाह खान,विजय कुमार राउत,प्रजापति झा,आलोक झा एवं अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।