Share this
बिस्फी
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के केशवाटोल निवासी विमल देवी,उम्र-47वर्ष, पति का नाम लाल बिहारी यादव बताया गया, जिसका धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है।
मृतिका अपने घर से कुछ दूरी पर बिस्फी चौक एवं परवता रोड के बीच में दरवाजे पर ज्यादा समय रहा करती थी। घर में दो लोग ही थे। मृतक और उसके शादीशुदा पुत्री, जो शाम को दरवाजे से घर चली गई थी।
हर रोज की तरह मृतिका अपने पुराने घर शाम को 7बजे तक चली जाती थी, लेकिन समय ज्यादा होने पर पुत्री आरती ने अपने माँ को काफी बार फोन लगाया, लेकिन मृतिका ने फोन नहीं उठाया। तब आरती अपने माँ को देखने दरवाजे गई। जब दरवाजे पर जाकर कोठली को खोली, तो अंदर देखी खून ही खून था।
लेकिन मां वहां भी नहीं थी। कोठली से बाहर 50मीटर के दूरी पर जलेवी के पेड़ के पास शव को अर्ध नग्न हालत में पड़ी हुई थी। घबराई आरती जब अपनी मां को देखी, तो चिल्ला उठी। जहां आवाज सुन कर लोगो को फोन के माध्यम से सबको सूचना दी। मौके पर कुछ देर बाद पुलिस पहुंच शव को कब्जे में कर जांच पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर भेज दिया।
मौके पर पहुंच कर बेनीपट्टी डीएसपी ने घटना का जायजा लिया। कहा कि अपराधी को पकड़ने लिए पूरे पुलिस टीम लगी हुई है, दोषी जल्द ही पकड़े जाएंगे। वहीं मृतक के माथे पर धारदार हथियार से कई बार किया गया है एवं अपराधी द्वारा बलात्कार करने का भी संदेश उत्पन्न हो रहा है।