Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र की जदयू विधायका मीना कामत ने बाबूबरही व लदनियां प्रखंड के अंतर्गत लगभग आधे दर्जन योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धघाटन किया है। उन्होंने लदनियां प्रखंड के पथराही पुरानी बाजार से खुटौना सीमा तक की सड़क का शिलान्यास किया।
गजहारा दुर्गा स्थान से मेन रोड धोवियाही कामेपट्टी तक, सिधपा विषहरीया से नवटोली पथ तक,परसाही थलहा रामलाल घर होते हुए नदी किनारे तक की सड़क का शिलान्यास किया। वहीं दोनवारी गांव में जयलाल महरा घर से दुर्गा मंदिर होते हुए प्रधानमंत्री सड़क तक सड़क निर्माण योजना का उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर लोगों ने विधायक मीना कुमारी कामत का फूल माला, पाग व दोपटा से स्वागत किया।
विधायक कामत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांव से शहर तक विकास का गाथा लिख रहे हैं और वे लोग भी उनके सफल नेतृत्व में अपने क्षेत्र में विकास कर रहे हैं।
कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र भी विकास के पथ पर अग्रसर है।
उक्त कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया हरि नारायण सहनी, बिन्दु कामत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, रंजित सिंह कुशवाहा, केशव सिंह, जदयू के युवा नेता हरिओम सिंह, मुखिया आनंद सिंह, विंदेश्वर सिंह, चंदेश्वर मंडल, चांद कामत, दुखी पासवान, उपेन्द्र पासवान व रामवातर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।