Share this
रहिका
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मलंगिया व इजरा पंचायत के सीमांचल स्थित बिजली विभाग की कर्मचारी के लापरवाही कि विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर विजली विभाग मुर्दाबाद का नारा भी लगाया गया। यह मामला रहिका प्रखंड क्षेत्र के घाट टोल मलंगिया वार्ड संख्या-9 इजरा पंचायत के सतधारा दुर्गा मंदिर के सामने कि है। विरोध कर रहे उदय शंकर प्रसाद,संतोष कुमार सिंह,रामदयाल सिंह,चंदन कुमार, मालवर महतो,प्रमोद महतो इत्यादि ने बताया कि,लगभग दुर्गा पूजा से पहले यहां की ट्रांसफार्मर ख़राब है। खराब रहने से किसान को खेती करने में खाफी परेशानी हो रही है। अभी खेती करने कि समय है। खेती में उपजाऊ नही होगा तो, हम अपने परिवार को कैसे भरन पोषण करेंगे। यहां बिजली एग्रीकल्चर के द्वारा बहाल किया गया। परंतु सतधारा गांव वार्ड संख्या-13 में धड़ल्ले से बिजली घर घर में बहाल किया जा रहा है। गांव के ही दो लाइन मैन धर्मेंद्र महतो और अर्जुन कुमार के द्वारा किया गया है।
बताया कि,इसकी शिकायत करने बिजली विभाग को जाते है तो,यह दोनों ठीक करने का आश्वासन देता है, लेकिन उसके बाबजूद भी लाइन अभी तक ठीक नहीं करता है, जिस कारण हम लोग बिजली विभाग को आवेदन नहीं दे पाते है। पर आश्वासन के बाद भी अब तक नहीं ठीक किया गया, जो कि डेढ़ महीना से अधिक हो गया है। आपको बता दें कि,एक तरफ डीएम अरविंद कुमार वर्मा अपने बैठक में किसान को खेती करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए बिजली विभाग हो या कृषि विभाग सभी को किसान के हित में कार्य करे, जिसको लेकर निर्देश दिया जा चुका है। परंतु निर्देश के बावजूद किसान के हित में कार्य करते नजर नही आ रहे है।