Share this
फुलपरास
मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के धर्मडीहा पंचायत में दो प्रतिभावान बच्चे को पंचायत के मुखिया बिभा सिंह ने दो प्रतिभावान बच्ची को पाग दुप्पटा और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। बता दे की धर्मडीहा पंचायत के जगतपुर गांव निवासी मीना सिंह व दिलीप कुमार सिंह की पुत्री श्वेता दिलीप कुमार सिंह ने रिसर्च सेंटर बैंगलोर में दवा रिसर्च का वैज्ञानिक बनी। वहीं उनकी दूसरी पुत्री सपना दिलीप कुमार सिंह ने एमबीबीएस हार्ट स्पेशलिस्ट गोवा से कंप्लीट कर पंचायत का नाम रोशन किया। दोनों छात्राओं का प्रारंभिक पढ़ाई सुदूर देहाती गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुआ था, जो गोवा तक पहुंच कर उक्त गांव का नाम रोशन की। पंचायत की मुखिया विभा सिंह ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री का जो सपना महिला सशक्तिकरण को स्थापित करना है। वह आज की गांव की बेटियों में देखने को मिल रही है। वहीं पूर्व मुखिया सह जदयू नेता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह बेटियां सिर्फ अपने मां-बाप का ही नहीं पूरे पंचायत से लेकर जिला और राज्य का नाम रोशन कर कीर्तिमान स्थापित की। आज महिलाएं को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है। उक्त पंचायत के प्रतिभावान बच्ची को लोगों ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में मोहन सदाय, सुभाष सिंह, प्रभेष कुमार बनैता, अरविंद सिंह, लोखेन्द्र सिंह, महेश यादव, लखन राय, मनीष, स्थानीय पत्रकार रुपेश कुमार यादव सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई दी।