
Share this
मधुबनी
मधुबनी जिले के प्लस 2 हाई स्कूल, जयनगर के एनसीसी कैडेट चन्दन कुमार को 34बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा ने स्कूल पहुँचकर सम्मानित किया।
विदित हो कि अरुण कुमार यादव का पुत्र चंदन कुमार 34 बिहार बटालियन एनसीसी के जूनियर डिवीज़न का कैडेट है। पिछले दिनों दिल्ली में अखिल भारतीय थलसेना कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें मधुबनी से कैडेट चन्दन ने भाग लिया था। वहाँ फायरिंग में चन्दन की टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा। फलतः, कर्नल नितिन झा ने जयनगर स्थित उसके स्कूल में जाकर उसे पाँच हज़ार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की। इस अवसर पर ट्रूप के अन्य कैडेटों के साथ एएनओ थर्ड अफसर डॉ. केशवचंद्र झा उपस्थित थे।