बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जाने कब कहा रहेगे।

Share this

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 4 दिसंबर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर जाने वाले हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव पहले से ही बिहार यात्रा पर हैं। लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव की यात्रा स्थगित हो गई थी।

वहीं अब एक बार फिर तेजस्वी की यात्रा शुरु होने जा रही है। तेजस्वी 3 दिसंबर को पटना से मुंगेर के लिए रवाना होंगे। वहीं 4 दिसंबर को मुंगेर से उनकी यात्रा शुरु होगी।

राजद की ओर से तेजस्वी की यात्रा को शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 3 दिसंबर को मंगलवार के दिन तेजस्वी 10 सर्कुलर रोड पटना से मुंगेर के लिए रवाना होंगे।

4 दिसंबर को तेजस्वी मुंगेर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। 5 दिसंबर को तेजस्वी खगड़िया, 6 दिसंबर को बेगूसराय और 7 दिसंबर को लखीसराय और शेखपुरा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

जिसके बाद कुछ दिनों के लिए तेजस्वी की यात्रा को विराम देंगे। जिसके बाद 15 दिसंबर से एक बार फिर तेजस्वी तीसरे चरण के कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकलेंगे। 15 दिसंबर को सुपौल, 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को अररिया, 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया, 21 दिसंबर को कटिहार तो वहीं 22 दिसंबर को भागलपुर में तेजस्वी कार्यकर्ता संवाद यात्रा करेंगे।

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने तेजस्वी के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया है। प्रदेश प्रधान महासचिव ने सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से तेजस्वी की यात्रा के लिए तैयारी करने की अपील की है।

तेजस्वी तीसरे चरण के बाद चौथे चरण की यात्रा पर निकलेंगे। तेजस्वी सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं।

इस दौरान तेजस्वी जमीन तौर पर पार्टी में जो भी कमियां हैं उसको जानने की कोशिश कर रहे हैं ताकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद पार्टी बिहार में बेहतर प्रदर्शन कर सके।

वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी 15वीं यात्रा पर निकल रहे हैं। सीएम नीतीश की यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा है।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर सियासी बाचार गर्म है। सीएम नीतीश की यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके पहले सीएम नीतीश समाधान यात्रा पर गए थे। वहीं तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं।

  • Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *