बिहार में कानून-व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रही हैं…

Share this

पटना: बिहार में कानून-व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. पुलिस महानिदेशक विनय कुमार रात-रात भर शहर व पुलिस थानों में घूमकर विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ले रहे हैं,तो पुलिस की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है. बिहार पुलिस की मुस्तैदी का आलम यह है कि राज्य के सभी जिलों में देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बिहार पुलिस की डायल112कम से कम समय में पहुंचकर लोगों की अपनी सेवा दे रही है. दिसंबर माह की ही कुछ घटनाओं पर नजर डालें,तो सूचना मिलने के5से10मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस आमलोगों को अपनी सेवा मुहैया करा रही है. कुछ महीने पहले बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार,कॉल हैंडिलिंग में बिहार पुलिस की डायल112की टीम दूसरे नंबर पर थी,तो रेस्पॉन्स टाइम में राज्य का स्थान7वां था. उस वक्त रेस्पॉन्स टाइम औसतन20मिनट था,जो लगातार बेहतर होता जा रहा है. मुख्यालय के अनुसार,पिछले दो वर्षों में डायल112ने20लाख से अधिक लोगों को सेवा प्रदान की है. इसके तहत लगभग5,000लोग प्रतिदिन सेवा प्राप्त करते हैं. इस साल15लाख से अधिक लोगों की सेवा करना है,वहीं अगले साल का लक्ष्य18से20लाख जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाना है. अब प्रदेश की महिलाएं अपने घर से बाहर कहीं भी,कभी भी बिहार पुलिस की मदद से सुरक्षित यात्रा कर सकती हैं. अपनी यात्रा के दौरान महिलायें सीधे112पर कॉल कर24X7निःशुल्क सेवा’सुरक्षित सफर सुविधा’प्राप्त कर सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच सकेंगी. गौरतलब है कि15सितम्बर से इस सेवा को पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है,जिसका लाभ ले रही हैं.


5मिनट में ही घटना स्थल पहुंचकर घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

वैशाली जिले के देसरी थानांतर्गत2मालवाहक वाहन की टक्कर की सूचना मिली थी,जिसके बाद डायल112की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए5मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल पहुंचा दिया. वहीं,पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले के आदापुर थानांतर्गत एक घायल व्यक्ति को5मिनट के अंदर ही अस्पताल पहुंचा दिया गया. पूर्वी चम्पारण जिले के ही पकड़ीदयाल थानांतर्गत एक घायल व्यक्ति को5मिनट में ही डायल112की टीम ने अस्पताल पहुंचा दिया,जिससे समय पर उसका इलाज संभव हो पाया. वहीं,इसी जिले के चकिया थानांतर्गत घायल व्यक्ति को5मिनट के अंदर इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाकर बिहार पुलिस की टीम ने बेहतरीन काम का परिचय दिया. मोतिहारी के नगर थानांतर्गत घायल व्यक्ति को5मिनट के अंदर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं,घरेलु हिंसा की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. दरअसल,मोतिहारी के पहाड़पुर थानांतर्गत घटना स्थल पर10मिनट के अंदर पहुंचकर घरेलु हिंसा के एक मामले को शांत कराया गया,उक्त महिला ने पुलिस की कार्रवाई की खूब सराहना की.

मारपीट व वाहन चोरी के मामले में भी अब मिनटों में हो रही कार्रवाई

ऐसा नहीं है कि डायल112की टीम सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में ही घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को सहायता पहुंचा रही है,मारपीट व वाहन चोरी जैसे मामले में भी जानकारी मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई हो रही है. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिले के पिपरा थानांतर्गत दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही डायल112टीम ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस टीम ने7मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और मारपीट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया. इसी तरह की एक और घटना पूर्वी चम्पारण के ही चिरैया थानांतर्गत हुई,जिसमें घायल महिला को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं,शेखपुरा जिले के शेखपुरा थानांतर्गत ई-रिक्शा चोरी होने की सूचना पर डायल112की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को बरामद कर उसके मालिक को सौंपा गया.18दिसंबर को दोपहर में बिहार पुलिस के पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक महिला द्वारा हत्या का प्रयास किए जाने से संबंधित एक कॉल प्राप्त हुई. मुजफ्फरपुर जिले में स्थित मोतीपुर-ईआरवी2ने बहुत ही कम समय यानी लगभग10मिनट में घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ईआरवी पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया और एसएचओ को इस घटना के बारे में सूचित किया. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत ख़ुशी थी. ऐसी ही एक घटना अरवल जिले में हुई,यहाँ करपी थानांतर्गत आत्महत्या का प्रयास कर रही एक महिला को इलाज हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया,जिससे उसकी जान बच पाई.

गुमशुदगी मामले में त्वरित कार्रवाई कर लोगों की’मुस्कान’लौटा रही पुलिस

बिहार पुलिस की डायल112की टीम अब सिर्फ शहर में ही सक्रिय नहीं है,राज्य के हर जिले में पुलिस की टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है. बच्चों की गुमशुदगी मामले में भी पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को जहानाबाद के कल्पा थाना को सूचना मिली कि एक लड़का कल्पा थानान्तर्गत शाहबाजपुर गाँव से सुबह8बजे से गुम हो गया है,वहीं नगर थाना के पास भी सूचना मिली कि एक लड़का मदारपुर से सुबह से ही गुम है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कल्पा पुलिस एवं जहानाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के परिजनों से पूछताछ की गई. घर व स्कूल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे को बुधवार की सुबह पटना स्थित गांधी मैदान के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मंगलवार को ही राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक बच्चे के गुम होने की सूचना मिली,बिहार पुलिस की टीम ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए30मिनट में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं,मोतिहारी के नगर थानांतर्गत गुम हुई एक बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया. वहीं,पूर्वी चम्पारण के ही रक्सौल थानांतर्गत गुम हुए बच्चे को5मिनट के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया,जिससे परिवार के चेहरे की मुस्कान लौट पाई.

सोशल मीडिया पर भी चौबीसों घंटे’ऑनलाइन पेट्रोलिंग’कर रही बिहार पुलिस


बिहार पुलिस की डायल112की टीम अब सिर्फ शहर में ही सक्रिय नहीं है,राज्य के हर जिले में पुलिस की टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है. बच्चों की गुमशुदगी मामले में भी पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को जहानाबाद के कल्पा थाना को सूचना मिली कि एक लड़का कल्पा थानान्तर्गत शाहबाजपुर गाँव से सुबह8बजे से गुम हो गया है,वहीं नगर थाना के पास भी सूचना मिली कि एक लड़का मदारपुर से सुबह से ही गुम है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कल्पा पुलिस एवं जहानाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के परिजनों से पूछताछ की गई. घर व स्कूल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे को बुधवार की सुबह पटना स्थित गांधी मैदान के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मंगलवार को ही राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक बच्चे के गुम होने की सूचना मिली,बिहार पुलिस की टीम ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए30मिनट में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं,मोतिहारी के नगर थानांतर्गत गुम हुई एक बच्ची को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया. वहीं,पूर्वी चम्पारण के ही रक्सौल थानांतर्गत गुम हुए बच्चे को5मिनट के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया,जिससे परिवार के चेहरे की मुस्कान लौट पाई.

सोशल मीडिया पर भी चौबीसों घंटे’ऑनलाइन पेट्रोलिंग’कर रही बिहार पुलिस

बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर से राज्यभर की घटनाओं पर चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. कोई भी घटना होने पर संबंधित जिले और अधिकारी को यहाँ से सूचना प्रेषित की जाती है और उस पर कार्रवाई सुनिश्चित कारवाई जाती है. कई बड़ी घटनाओं पर त्वरित रेस्पॉन्स लेते हुए सोशल मीडिया की टीम ने बेहतरीन काम किया है. सितंबर माह में ही बिहार के छात्र एसएसबी भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे. बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों द्वारा इन छात्रों को धमकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था,जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया,जिसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई थी. इसके अलावा सोशल मीडिया सेंटर से उन अकाउंट पर भी कड़ी नजर रखी जाती है,जिसके जरिए भ्रामक या उन्माद फैलाने वाले पोस्ट किए जाते हैं. ईओयू के द्वारा चार सौ से ज्यादा संदिग्ध अकाउंट बंद करवाए गए. सबसे बड़ी बात सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. और शायद यही वजह है कि बिहार पुलिस अब सोशल मीडिया पर राज्य में नंबर वन बन गई है. सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फेसबुक,इंस्टाग्राम व एक्स पर बिहार पुलिस के लगभग14लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं,सबसे बड़ी बात राज्य में इतने फॉलोअर्स किसी भी अन्य सरकारी विभाग के नहीं हैं.

  • Related Posts

    बिहार के सरकारी कर्मियों के बढ़ेगे सैलरी, नीतीश सरकार जनवरी में देगे महंगाई-भत्ता का एरियर

    Bihar DA Arrear News: बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई-भत्ता के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। इस साल एक जुलाई से 3% ज्यादा राशि जोड़ते हुए महंगाई-भत्ता…

    समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण:- प्रशांत किशोर।

    पटना। जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि समाज को सही दिशा देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जन सुराज के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *