बिहार में वर्तमान में जमीन का व्यापक सर्वेक्षण चल रहा हैं….

Share this

बिहार में वर्तमान में जमीन का व्यापक सर्वेक्षण चल रहा है। इसका उद्देश्य भूमि बंटवारे से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना और रिकॉर्ड को व्यवस्थित करना है। हालांकि, कागजों की कमी के कारण कुछ समय के लिए यह प्रक्रिया बाधित रही थी।

अब, सर्वे दोबारा शुरू हो चुका है और इससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जिनमें सबसे अहम यह है कि जॉइंट अकाउंट होने पर भी जमीन वंशावली के अनुसार बंटेगी या नहीं।

बिहार सरकार ने राज्य में जमीनों का नया रिकॉर्ड तैयार करने के लिए 20 अगस्त से सर्वेक्षण शुरू किया। पहले केवल बंटवारे वाली जमीनों का सर्वे होता था। अब ऐसे परिवारों की जमीन का भी सर्वे किया जा रहा है, जिनका बंटवारा अब तक नहीं हुआ है। सर्वे अधिकारी घर-घर जाकर परिवारों को जॉइंट अकाउंट खोलने की सलाह दे रहे हैं।

सर्वे के दौरान ऐसे परिवारों की पहचान की जा रही है, जहां बंटवारा हो चुका है, लेकिन सभी सदस्य इससे सहमत नहीं हैं । सर्वे अधिकारी ऐसे मामलों में जॉइंट अकाउंट खोलने की सलाह देते हैं।जॉइंट अकाउंट में परिवार के सभी सदस्यों का नाम दर्ज होगा। सरकार का स्पष्ट कहना है कि जॉइंट अकाउंट के बावजूद जमीन का बंटवारा वंशावली के आधार पर ही किया जाएगा।

इस सर्वे के लिए अब तक 50 लाख से अधिक परिवारों ने आवेदन किया है। पटना जिले में ही 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इनमें आधे आवेदन ऑनलाइन और आधे ऑफलाइन दिए गए हैं।पटना के 1300 राजस्व गांवों में सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है।प्रवासी निवासी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

सर्वेक्षण के तहत सरकारी जमीनों का भी रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ मालिक, कैसरे हिंद, भूदान, वक्फ बोर्ड, और धार्मिक न्यास की जमीनें। यह जमीनें सरकार के नाम पर दर्ज की जाएंगी। सर्वे अधिकारी अंचलाधिकारियों से भूमि की जानकारी मांग रहे हैं।

जमीन से जुड़े विवादों में कमी आएगी।बंटवारे के मामलों को वंशावली के आधार पर सुलझाने में आसानी होगी।भूमि रिकॉर्ड डिजिटल होने से पारदर्शिता बढ़ेगी। सरकारी जमीनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होगा।

  • Related Posts

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है……..

    वैशाली जिले के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 37 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *