
Share this
बिहार में ठंड का कहर अभी थमने वाला नहीं है. कोहरे की मार भी अभी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी मौसम विभाग जारी की है.
मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी कोहरे की चादर कई इलाकों में बिछी रही.
कनकनी वाली ठंड के आगोश में अधिकतर जिले हैं. लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं. वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.
पछिया हवा की वजह से सर्दी का सितम अभी जारी ही रहेगा. 26 जनवरी तक फिलहाल अधिक राहत की संभावना नहीं है.
घने कोहरे का अलर्ट जारी…
IMD पटना ने यलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा,मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में अगले तीन घंटे यानी 11 बजे तक घने कोहरे की संभावना बनी हुई है ।
और चेतावनी जारी की गयी है. बता दें कि बीते दो दिनों से कोहरे का कहर बढ़ा है. सड़क पर वाहनों और रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा हुआ है.।