राजधानी पटना से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक 22 वर्षीय छात्रा को नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़िता गिरिडीह की रहने वाली है और पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
पीड़िता झारखंड की रहने वाली थी।
आरोप है कि यह घिनौनी हरकत कई बार दोहराई गई, जिससे पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। डर के कारण छात्रा बिहारशरीफ स्थित अपने घर चली गई और वहां अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए।
पीड़िता के बयान पर आरोपी प्रियांशु सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कंकड़बाग का रहने वाला है। पत्रकारनगर थाने के थानेदार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि दोषी को कानून के अनुसार सजा दिलाई जा सके।
