जयनगर/मधुबनी
बिहार दिवस के पावन अवसर पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट सेकंड अफसर डॉ. एस.एन.के. शर्मा के नेत्तृत्व में सदर अस्पताल स्थित रक्तदान केंद्र पहुँचे। ये सभी कैडेट जयनगर एवं झंझारपुर के सुदूर ग्रामीण इलाकों से बड़े ही उत्साह से पहुँचे थे।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। डी.बी.कॉलेज, जयनगर एवं एल.एन.जे.कॉलेज, झंझारपुर के एनसीसी कैडेटों ने रक्तदान किया, जिसमें लड़के लड़कियाँ दोनों शामिल थे। एनसीसी कैडेटों की हौसलाअफजाई करते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी दुर्घटना या आपातकाल में इन कैडेटों द्वारा दिये गए रक्त से कई जरूरतमंदों की जान बचती है। इसलिए सुदूर ग्रामीण इलाकों से आए इन सभी कैडेटों को मैं बिहार दिवस के पावन अवसर पर रक्तदान करने के लिए बधाई देता हूँ। विदित हो कि जयनगर से सीनियर कैडेट शिवम कुमार सिंह एवं झंझारपुर से सीनियर कैडेट सलोनी कुमारी के नेतृत्त्व में सभी कैडेट आए थे। एनसीसी अफसर एस.एन.के. शर्मा ने भी रक्तदान कर कैडेटों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. गिरीश पांडेय, शंभुनारायण झा, किरण, कंचन के साथ एनसीसी के हवलदार अखिलेश कुमार पटेल एवं हवलदार लक्ष्मण थापा मगर उपस्थित थे।

इसके साथ ही बिहार दिवस के अवसर पर झंझारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई विकास कुमार यादव एवं कॉन्स्टेबल रमेश पासवान के साथ 2/34 एनसीसी कंपनी की कैडेट सलोनी कुमारी, पूजा, संध्या , वैष्णवी , नेहा एवं खुशबू ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया और वहाँ के स्कूली बच्चों ने भी कैडेटों का साथ दिया।
