
Share this
मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के मारवाड़ी विवाह भवन में गुरुवार की देर शाम व्यवपारी संगठन कन्फेडरेशन आफ इंडिया ट्रेडर्स कैट जयनगर शाखा के द्वारा प्रमंडलीय व्यापारीक संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय पुलिस सेवा महानिदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण सह कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष आलोक राज, मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, जयनगर के एसडीओ विरेंद्र कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट संतोष निमोरिया, कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, पूर्व आईजी विजय वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, पूर्व डीएसपी प्रभात भुषण एवं बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।भारतीय पुलिस सेवा महानिदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण सह कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष आलोक राज ने व्यापारियों को हर संभव मान सम्मान एवम् सुरक्षा की गारंटी देने के साथ साथ बेहतर व्यापार को और अधिक आगे बढ़ाने की गूढ़ के साथ-साथ देश का रीढ़ व्यापारियों को बताकर, करोना काल का महायोद्धा व्यापारियों को भी होने का श्रेय दिया।
वही, मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा पर पुलिस हर पल तत्पर रहेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्भीक होकर व्यवसाई व्यवसाय करें। कोई भी समस्या होने पर पुलिस को तुरंत अवगत कराएं, ताकि ससमय पुलिस आपकी सेवा में तत्पर रहेगी।
इस मौके पर अरुण पूर्वे, हरेराम चौधरी, रुपेश महासेठ, कामनी साह, मुस्कान शर्मा, रामबाबू कामत, विनय सिंह, कुलदीप कुमार, आशुतोष प्रधान, शिवम रौनियार, नीतीश प्रधान सहित सहित अन्य मौजूद थे।