Share this

डिलीवरी ब्वॉय द्वारा रेप केस में कहानी पूरी तरह से बदल गई है। पुलिस का कहना है कि रेप का आरोपी डिलीवरी ब्वॉय नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं, आरोप लगाने वाली लड़की और आरोपी के बीच पहले से जान-पहचान भी थी।बता दें कि 25 साल के एक युवक को 22 साल की युवती के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह घटना पुणे के कोंधवा की है। आरोप लगाने वाली युवती पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत में तारतम्यता का अभाव है। इस वजह से आरोपी को छोड़ दिया गया है।
एक-दूसरे को जानते थे युवक और युवती
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि जिस युवक पर आरोप लगे हैं वह डिलीवरी ब्वॉय नहीं है। युवती और युवक दोनों पिछले साल से ही एक-दूसरे को जानते हैं। इसके अलावा लड़का जबर्दस्ती घर में नहीं घुसा था और उसने स्प्रे का भी इस्तेमाल नहीं किया था। पूछताछ में आरोपी युवक ने कई खुलासे किए। आरोपी का कहना है कि जिस सेल्फी को मुख्य एविडेंस बताया जा रहा है, वह युवती की सहमति से ली गई थी। उसने यह भी दावा किया कि युवती ने फोटो को एडिट करके उसपर धमकी वाला मैसेज, ‘मैं फिर आऊंगा’ खुद ही टाइप किया है।
कौन है युवती और क्या लगाया आरोप
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (पूर्वी क्षेत्र) मनोज पाटिल के मुताबिक युवती आईटी प्रोफेशनल है। वह एक प्रतिष्ठित संस्थान के साथ काम करती है और अकोला की रहने वाली है। वह एक हाउसिंग सोसायटी में अपने छोटे भाई के साथ किराएदार के रूप में रहती है। उसका भाई पुलिस के कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। इस युवती ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई की एक व्यक्ति खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताकर अंदर आया। फिर उसे बेहोश करके उसके साथ रेप किया।
तलाशी में लगी थीं 10 टीमें
महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। आनन-फानन में 10 टीमें बनाई गईं। इनमें से पांच टीमें क्राइम ब्रांच की थी। इन सभी को संदिग्ध की तलाश में लगा दिया गया। जांच में 500 अफसरों की टीम लगाई गई, जिन्होंने 500 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने महिला की सोसायटी में आरोपी युवक की फोटो दिखाई थी। लेकिन किसी ने उसे पहचाना नहीं। हालांकि पुलिस ने कंफर्म किया है कि आरोपी की फोटो युवती की मोबाइल में मिली।