
राजधानी पटना में शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) की देर रात एक बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद शनिवार (05 जुलाई, 2025) की सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की।
सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए. उन्होंने कहा कि घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके. कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करे.
बता दें कि गोपाल खेमका हत्याकांड में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गई है. 6 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. इस घटना के बाद नीतीश सरकार को विपक्ष घेरने में जुट गया है.
