Share this

जापान में पिछले दो हफ्तों में 1000 से ज्यादा भूकंप आ चुके हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है. इस बीच, एक मंगा कॉमिक बुक ने और भी दहशत फैला दी है, जिसमें 5 जुलाई यानी आज के दिन को कयामत का दिन बताया गया है.कॉमिक बुक की इस भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गई हैं.
कॉमिक बुक की इस भविष्यवाणी से लोग हैरान
कई लोगों का मानना है कि जापान में कोई बड़ी आपदा आने वाली है. देश के अंदर ही नहीं, दुनिया भर के लोग भी जापान आने के प्लान को लेकर डर में हैं. टूरिज्म में गिरावट देखी जा रही है क्योंकि लोग 5 जुलाई को लेकर खौफ में हैं.
जापान में रहने वाले लोग भी सोच में पड़ गए हैं कि आगे क्या होगा. हालांकि, अभी तक किसी भी आधिकारिक एजेंसी ने कॉमिक बुक की भविष्यवाणी को गंभीर नहीं माना है, लेकिन भूकंपों की लगातार घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. BBC से बातचीत में एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘सोने में भी डर लगता है. ऐसा लगता है जैसे हर वक्त धरती हिल रही है.’
टोकारा द्वीप समूह में सबसे ज्यादा असर
भूकंपों से सबसे ज्यादा असर टोकारा द्वीप समूह में देखा गया है, जहां करीब 700 लोग रहते हैं. इन द्वीपों पर अस्पताल और इमरजेंसी सेवाएं आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, जिससे हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप आने से पहले उन्हें समुद्र से एक भयानक गर्जना जैसी आवाज सुनाई देती है. कई लोगों ने इस स्थिति को भयावह और रहस्यमयी बताया है.
लोग डर के कारण नहीं आ रहे जापान
भूकंपों और मंगा कॉमिक में 5 जुलाई को कयामत की भविष्यवाणी के कारण जापान आने वाले टूरिस्ट की संख्या घट गई है. अप्रैल में जहां रिकॉर्ड 39 लाख लोग जापान घूमने आए थे, अब उसमें भारी गिरावट आई है. हांगकांग से आने वाले पर्यटकों की संख्या 11% कम हो गई है. कई फ्लाइटें भी रद्द हो गई हैं क्योंकि लोग डर के मारे यात्रा नहीं कर रहे हैं.
क्या है मंगा की भविष्यवाणी