Share this

अहिरौली बाजार। गोरखपुर कप्तानगंज रेल मार्ग पर घोघरा गांव के पास रेलवे ट्रैक के बगल में रविवार को सुबह एक युवक का शव मिला। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट अहिरौली बाजार क्षेत्र के घोघरा गांव के माफी टोला के समीप स्थित गोरखपुर कप्तानगंज रेल मार्ग के किनारे एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था। गांव के लोग शव को देखते ही शोर मचाने लगे। घटना की सूचना अहिरौली बाजार पुलिस को दी गई। टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई। काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो पाई। दोपहर बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बतरौली धुरखड़वा टोला इमिलिया निवासी 25 वर्षीय राजा तिवारी के रूप में पहचान हुई। राजा के बड़े भाई दिपेंद्र तिवारी ने बताया कि मेरा छोटा भाई राजा तिवारी शनिवार को देर रात करीब दस बजे अपने मित्रों के साथ दुधई स्टेशन से विजयवाड़ा रोजी-रोटी के सिलसिले में जा रहा था। गोरखपुर पहुंचने के बाद रात करीब 12 बजे परिजनों को फोन पर बताया कि मैं बाहर नहीं जाउंगा। वापस घर आ रहा हूं। पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर गोरखपुर से घर के लिए निकल गए हैं। युवक के सिर में गम्भीर चोटें आई थीं। अहिरौली बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि युवक का शव रेलवे ट्रैक के बगल में मिला है। युवक सूरत कमाने के लिए जा रहा था, लेकिन नहीं गया। वापस घर आ रहा था। घोघरा के पास ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई।