Share this

सभी आरोपियों को पटना लाया जा रहा है.पुलिस आज हत्याकांड का खुलासा कर सकती है.एसएसपी के अनुसार मुख्य शूटर तौसीफ कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. तौसीफ उर्फ बादशाह के मौसरे भाई के घर चंदन के हत्या की साजिश रची गई थी. इसमें कोलकाता पुलिस के सहयोग से चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. इस हत्याकांड में हर्ष और भीम नाम के आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. एसएसपी ने बताया कि इसमें अब तक 9 लोगों की संलिप्तता सामने आई है. इसके अलावा इसमें अभी और लोगों के शामिल होने की खबर भी है.
सभी आरोपियों को कोलकाता के कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी है. इसके बाद पुलिस इन्हें लेकर पटना आएगी. आज सोमवार को इस हत्या कांड का खुलासा हो सकता है.पटना के फेमस पारस हॉस्पिटल में चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से बिहार के कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में नीशू खान का नाम चर्चा में है. नीशू खान, तौसीफ बादशाह का ममेरा भाई बताया जा रहा है जो पटना के समनपुरा का रहने वाला है. कथित तौर पर लकवाग्रस्त है और वह पहले गोली लगने से घायल हो चुका है. पुलिस के अनुसार, नीशू ने अपने घर में मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह और अन्य शूटरों—मोनू सिंह, बलवंत सिंह, अभिषेक और नीलेश-को हत्या से पहले पनाह दी थी. हत्या की साजिश नीशू के समनपुरा स्थित घर पर रची गई जहां शूटरों ने अस्पताल की रेकी की. बिहार और कोलकाता पुलिस ने 19 जुलाई को कोलकाता के न्यू टाउन से नीशू समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस को शक है कि नीशू ने शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया.
17 जुलाई 2025 को पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज हत्याकांड का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह था जिसने चंदन के ही करीबी को हथियार बनाकर हर कदम की जानकारी हासिल की. आखिर कैसे एक पुराने दोस्त ने जेल की सलाखों के पीछे से ऐसी साजिश रची कि चंदन को भनक तक नहीं लगी? सूत्रों से जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रचने के लिए शेरू ने चंदन के एक खासमखास दोस्त को अपने पाले में मिलाकर उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी. चंदन को इसकी भनक तक नहीं लगी कि उसका करीबी शेरू का मुखबिर बन गया. यह मुखबिर अभी भी रहस्य बना हुआ है. पुलिस ने उसकी पहचान को गुप्त रखा है क्योंकि जांच अभी जारी है.
पारस हॉस्पिटल में दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पारस हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज में एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया है. मुख्य शूटर तौसीफ सहित 5 बदमाश हथियार के साथ दूसरे तल्ले के कॉरिडोर में चहलकदमी करते चंदन के कमरे तक पहुंचता है. इन पांचों बदमाशों के पीछे पीली टी-शर्ट में एक शख्स दिखाई दे रहा है. जो वहीं से दाईं ओर मुड़कर सीन से गायब हो जाता है.फुटेज में दिख रहा है कि कॉरिडोर में बदमाशों की चहलकदमी से पीली टी-शर्ट वाले शख्स को कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे में इसकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. वह सीन से गायब होता है और शूटर आराम से कमरा नंबर 209 की ओर बढ़ते हैं. इसके बाद अपना-अपना हथियार निकालकर चंदन के कमरे में दाखिल होते हैं और वारदात को अंजाम देकर आसाम से निकलते हैं.
सोशल मीडियो पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर यह पीली टी-शर्ट वाला शख्स कौन है और वहां क्या कर रहा था?पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए चंदन हत्याकांड में पुलिस ने अस्पताल के 4 गार्डों को हिरासत में रखा है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अस्पताल के गार्ड के मिली भगत के बिना इस हत्याकांड को अंजाम देना संभव नहीं है.
पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले का मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह सहित 8 लोग कोलकाता से गिरफ्तार हुए हैं.