Share this

बच्चों की दुनिया बड़ी अनोखी होती है. उनके सवाल, उनकी सोच और उनकी मासूम जिज्ञासा, कई बार मां-बाप को हंसी से लोटपोट कर देती है, तो कभी शर्म से पानी-पानी.हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने मम्मी-पापा से ऐसे बेतुके, लेकिन मासूम सवाल पूछ रही है कि हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है.
बच्ची के सवाल सुन मम्मी-पापा हुए शर्म से लाल
इस वायरल वीडियो में बच्ची अपनी मम्मी से बेहद मासूमियत के साथ पूछती है, आपके पति मेरे पापा क्यों लगते हैं? अब बताइए, इसका कोई लॉजिक जवाब किसके पास होगा? मम्मी ने भी हंसते हुए कह दिया, मुझे खुद नहीं पता बेटा! फिर बच्ची वही सवाल पापा से पूछती है, जो बस हंसी छिपाने की कोशिश में मुंह फेर लेते हैं. बच्ची का अगला सवाल और भी मजेदार था. अगर मम्मा की मम्मी अलग और पापा की मम्मी अलग है, तो आप दोनों साथ क्यों रहते हैं? सुनकर माता-पिता तो चुप हो गए और इंटरनेट फुल स्पीड में हंसने लगा. मगर बच्ची यहीं नहीं रुकी…घर तो मिस्त्री ने बनाया, फिर इसमें पापा क्यों रह रहे हैं? अब मम्मी-पापा जवाब दें या खुद को समझाएं?