Share this

बिहार को किसकी नजर लग गई है.अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा.लगातार शूट आउट को अपराधी अंजाम दे रहे हैं.पारस हॉस्पिटल शूट आउट से बिहार हिला हुआ है इस बीच शुक्रवार को राजधानी पटना एक बार फिर अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी.के दुस्साहस का गवाह बनी है बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में शुक्रवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. घायल महिला को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे महिला अपने घर के पास से गुजर रही थी तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और बिना किसी उकसावे के महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली महिला के पेट में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ी और खून से लथपथ हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. महिला दर्द से कराह रही थी. लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम महिला का शुरुआती इलाज करने के बाद नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया.
बहादुरपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. और घटनास्थल का मुआयना किया .आसपास के लोगों से पूछताछ की.. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि अपराधियों का कोई सुराग मिल सके..इस घटना के बाद बहादुरपुर इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर नकेल कसने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि जब राजधानी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों का क्या होगा.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में अपराध पर नियंत्रण को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष भी लगातार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है. इस ताजा वारदात ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और अपराधियों के बढ़ते हौसले पर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. फिलहाल, महिला की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.