
Share this
मधुबनी/जयनगर
जन्मदिन एक बहुत ही खुशी का मौका होता है।
पर यह खुशी चार गुना हो जाती है अगर हम अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ देते है। इसी प्रकार जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का कार्य माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर की टीम द्वारा एक मुहिम के रूप में किया जा रहा है, जिसमे पिछले पांच वर्षों से शहर के लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के एक्टिव सदस्य सह शारदा कंप्यूटर जयनगर के डायरेक्टर संतोष शर्मा ने अपना जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक पौधे लगाकर मनाया।
जिले के जयनगर अनुमंडल के योगिया गांव निवासी रक्तवीर, समाजसेवी सह युवा संतोष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने जा सन्देश दिया है।
उन्होंने मौके पर कहा कि प्रत्येक वर्ष अपने आसपास में पेड़-पौधे लगाकर प्रदूषण को कम करने और स्वेच्छा से पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि पौधरोपण के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति और शारदा कंप्यूटर जयनगर के इस मुहीम में आप सब भी अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण में आगे आएं, तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
इस मौके पर प्रशांत झा, पप्पू पुर्वे, नीतीश कुमार, विकास कुमार समेत कई मौजूद रहे।