
Share this
पटना
वंदे मातरम ज्ञान निधि संस्थान द्वारा 37 वी वर्ष बिहारश्री रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने किया साथ ही चेतना समिति के नाम नवअध्यक्ष विवेकानंद झा मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे।
सभी अतिथियों का स्वागत है रवि रंजन ने किया साथ ही अध्यक्ष कला प्रेमी विश्व मोहन चौधरी “सन्त”के द्वारा उद्घाटन करता अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह एवं निर्वाचित अध्यक्ष विवेकानंद झा को शॉल से सम्मानित किया और अभिनंदन किया।
कार्यक्रम संयोजक आलोक चोपड़ा के नेतृत्व में सावन पर आधारित गीत, नाद एवं नृत्य भी किया गया जिसमें भाग लेने वाले कलाकार थे उमेश कुमार, विनोद पंडित, मंजू कुमारी, ईशा कुमारी, तृषा, इंदु कुमारी,गीता,अनुष्का आदि प्रमुख थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच में सुनीता रंजन के सावन पर आधारित गीत कविता भी स्तरीय रहा।
कार्यक्रम संयोजक आलोक चोपड़ा ने “बम बम भोले” पर अपना गायन कर दर्शकों के बीच पर अमित छाप छोड़ी।
अतिथियों के हाथों दीपेंद्र झा माधव को ज्योतिषाचार्य विधा, सनी कुमारी नृत्य प्रशिक्षण,विकास कुमार वादन एवं लोक गायन, प्रिंसिपल अनिल रश्मि को शिक्षा एवं गायन,प्रेम कुमार कथक नृत्य , दीप वाला जो मुजफ्फरपुर से आई थी भजन गायिका के रूप में सम्मानित किया गया।
सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र दिया गया।
सावन के पूजा अर्चना बम बम भोले का कर धन्यवाद ज्ञापन रॉक एंड रोल आर्ट संस्थान के निर्देशक ऋषि कुमार ने किया।