पटना सिटी स्थानीय नयागांव सब्जी मंडी के पास होली विजन ग्रुप के सौजन्य से कंबल एवं ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया।
अवसर था पंडित वेंकटेशचार्य जी का परिनिर्माण दिवस पर उन पुण्य आत्मा के प्रेरणा से नारायण सेवा होली विजन एजुकेशनल ग्रुप के सेवा भावना सेअवसर प्रख्यात चिकित्सा डॉक्टर आर पी सिंह,
कला प्रेमी व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत,उनके पुत्र संतोष शर्मा निर्देशक, साथी राकेश रंजन,मुकेश कुमार, नाज जी, पी एम जे पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्राचार्य सीमा शर्मा प्रथम प्रज्ञा की उपस्थिति बखूबी रही।
बुजुर्गों एवं दिव्यांग को कंबल और बच्चों को गर्म ऊनी वस्त्र वितरण किया गया। सभी निवासियों को प्रसाद स्वरूप भोजन समर्पित भी किया गया। यह सौभाग्य है की समाज सेवा की भावना को देखते हुए लोगों को प्रदान किया गया। शोर से नहीं संवेदना से ही लोगो ने नया साल मनाया गया।
शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है।
शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं।
किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं।
अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे।
शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है।
Contact Us 9470065061